बुढ़ाना पुलिस की तत्परता से चार साइबर ठगी पीड़ितों को वापस मिले 64 हजार रुपये

बुढ़ाना। कोतवाली बुढ़ाना में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और तत्परता का परिचय देते हुए साइबर ठगी के शिकार चार लोगों की करीब 64 हजार रुपये की धनराशि वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ितों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने बुढ़ाना पुलिस की जमकर सराहना की।

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में तथा बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष बाबू अत्री के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। क्राइम इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने कंप्यूटर ऑपरेटर विपिन कुमार और महिला कांस्टेबल दीपा के सहयोग से ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के नेटवर्क पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की रकम सुरक्षित करवाई।बताया गया कि बीती 2 जनवरी को बुढ़ाना निवासी मोहम्मद हसीन पुत्र शहजाद अहमद के खाते से ठगों ने 10 हजार रुपये निकाल लिए थे। इसके बाद 6 जनवरी को गांव बिराल निवासी दुर्गेश पुत्र श्यामलाल शर्मा के खाते से 26 हजार 758 रुपये, उसी दिन गांव कुरथल निवासी आकाश पुत्र राजवीर सिंह के खाते से 3 हजार 900 रुपये और 7 जनवरी को बिटावदा गांव निवासी याकूब पुत्र यामीन के खाते से 23 हजार रुपये की ठगी की गई थी।

जैसे ही पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, बुढ़ाना पुलिस ने बिना समय गंवाए साइबर सेल के माध्यम से कार्रवाई शुरू की। संबंधित बैंकों और तकनीकी टीम की मदद से ठगी की गई रकम को ट्रेस कर खातों में वापस कराया गया।धनराशि वापस मिलने पर चारों पीड़ितों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता को सराहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुढ़ाना पुलिस की सक्रियता से साइबर अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं और आमजन का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts