बागपत , शमशान घाट की जर्जर छत के कारण एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार तिरपाल के नीचे करना पड़ा। अर्जुनपुरम कॉलोनी की निवासी इस महिला की मौत के बाद, शमशान की छत में बारिश के पानी के टपकने की समस्या के कारण अंतिम संस्कार में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा। यह समस्या शमशान की जर्जर छत के कारण उत्पन्न हो रही है, जिससे बारिश के दौरान पानी टपकता है और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यहां यह समस्या सिर्फ एक घटना तक सीमित नहीं है। पूर्व में बडौत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिलवाडी में भी शमशान की छत गिरने से एक हादसा हो चुका है, जिससे कई लोग प्रभावित हुए थे। इसके अलावा, जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में भी शमशान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे हादसों के चलते यह चिंता और भी बढ़ गई है कि किसी भी समय शमशान में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।