भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शाहपुर।क्षेत्र के गांव सोरम के गेट संख्या एक पर ग्रामीण युवाओं ने छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया। क्षेत्र के गांव सोरम के गेट संख्या एक पर मंगलवार को जेठ महा निर्जला एकादशी पर समाज सेवी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण युवाओं ने मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित सोरम के गेट संख्या एक पर मीठे शर्बत की छबील लगाकर आते जाते वाहनों को रोककर सैकड़ो राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।विदित रहे प्राचीन काल से सनातन संस्कृति अनुसार जेठ महा में पड़ने वाली निर्जला एकादशी अपने आप में विशेष महत्व रखती है आज के दिन प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य माना जाता है।इस अवसर पर ,प्रमोद कुमार,राजीवकुमार,देशवीर,जसपाल,कमल कुमार,मनोज कुमार,विकास,अनस,कृष्णा,आकाश,अर्जुन,अंश, डग्गू,बन्नी ,सूरज,गोलू,गौरव, फैज व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। वही दूसरी ओर निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित पिकोंन होटल के संस्थापक श्री दिनेश कुमार गोयल रिटायर्ड – वन अधिकारी और उनके अनुज राजेश गोयल वरिष्ठ पत्रकार- ने अपने पिताजी के नाम से बनी आत्मा राम गोयल फाउंडेशन के अंतर्गत इस चिलचिलाती गर्मी से राहगीरों को शीतल शरबत का वितरण कराया | इस दौरान अभिषेक गोयल , शिल्पा गोयल एवं शिखा गोयल ,विज्यांशु गोयल तुषार गोयल , दैविक गोयल अनंत एवं अरिहंत मौजूद रहे।|