सांसद चौधरी के अथक प्रयास से पिंडवाड़ा स्टेशन पर दो बड़ी ट्रेनों का ठहराव हुआ।

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। यह उपलब्धि सांसद लुम्बाराम चौधरी के अथक प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है। वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए नववर्ष पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिंडवाड़ा स्टेशन को यह बड़ी सौगात दी है, जिससे यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

पहली ट्रेन साबरमती–गोरखपुर एक्सप्रेस (19409) का पिंडवाड़ा स्टेशन पर पहला ठहराव शनिवार 10 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर हुआ। इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन के आगमन पर स्टेशन परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला और स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल बताया। यह ट्रेन उत्तर भारत से गुजरात को जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है, जिससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार के लिए यात्रा करने वाले लोगों को लाभ होगा।

दूसरी ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला–बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (12215) का पहला ठहराव भी शनिवार 10 जनवरी को सायं 7 बजकर 21 मिनट पर पिंडवाड़ा स्टेशन पर होगा। इस ट्रेन के ठहराव से दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े महानगरों की सीधी कनेक्टिविटी पिंडवाड़ा को मिलेगी, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को अब अन्य स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

इस अवसर पर पिंडवाड़ा के नागरिकों ने विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष संतोष गहलोत, जीतू देवासी, महिपाल चारण और काशीराम रावल का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। लोगों ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

सांसद लुम्बाराम चौधरी को इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद ने कहा कि पिंडवाड़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों की लंबे समय से यह मांग थी, जिसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने सभी सहयोगियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts