बुढ़ाना :कस्बे और देहातों में परंपरागत तरीके से दशहरा मनाया गया।

बुढ़ाना : कस्बा एवं देहात क्षेत्रों में विजया दशमी पर्व परम्परागत तरीके व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी स्थानों पर रामलीलाओं का समापन हुआ। रावण के पुतले को आग के हवाले कर बुराई पर अच्छाई की जीत हुई।
कस्बा तथा आस-पास के देहातों में चल रही रामलीलाओं के बाद परम्परागत तरीके से दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के चांदनी वाला मन्दिर में सायं चार बजे से सम्पूर्ण रामलीला का प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की देर शाम अहंकारी रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। दर्शकों की भीड के बीच रावण का पुतला धू-धू कर जल गया। इसके बाद बड़ा बाजार मे भरत मिलाप का सुंदर चित्रण किया गया। रामलीला में श्री राम के राजतिलक के बाद उसका समापन किया गया। इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी सदस्यों कलाकारों सहित सैंकड़ो दर्शक मौजूद रहे। एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ गजेंद्र पाल सिंह को सम्मानित किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts