मुजफ्फरनगर के उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन और एनएफएसएम (दलहन एवं तिलहन योजना) के तहत जिले के सभी विकासखंडों के कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी संपन्न कराई गई।
इस प्रक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार, जिला स्तरीय समिति के सदस्य, और कृषकों ने भाग लिया।ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को सूचित किया गया है कि उन्हें अपने मोबाइल पर यंत्र चयन का मैसेज प्राप्त होगा। वे इस मैसेज में दी गई अंतिम तिथि से पहले सरकार द्वारा अधिकृत डीलर के माध्यम से मानकों के अनुरूप यंत्र क्रय करें और इसका बिल विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करें। यंत्र upyantratracking.in पर पंजीकृत निर्माताओं से खरीदे जा सकते हैं। यदि किसी किसान को कोई समस्या आती है, तो वे उप कृषि निदेशक, मुजफ्फरनगर के कार्यालय से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।