जापान में जोरदार भूकंप से खलबली मच गई है. जापान की धरती आज यानी मंगलवार तड़के आए भूकंप से कांप उठी. रिक्टर स्केल पर जापान में आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है.
भूकंप इतना जोरदार था कि लोग दहशत में आ गए. वे आनन-फानन में घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, राहत की बात है कि अभी तक कोई सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर भी नहीं है.
देश के मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह जोरदार भूकंप पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में आया है. 6.3 तीव्रता का भूकंप मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार 10:18 बजे शिमाने प्रांत में आया, जिसने जापान के भूकंप की तीव्रता के पैमाने पर तेज़ 5 की तीव्रता दर्ज की. अधिकारियों ने बताया कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है. लगभग 10 मिनट बाद, 10:28 बजे, 5.1 तीव्रता का दूसरा झटका आया. तीव्रता के पैमाने पर इसकी तीव्रता कम 5 मापी गई.
यह घटना देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आए एक शक्तिशाली भूकंप के ठीक एक महीने बाद हुई है, जिसके कारण कम से कम 90,000 निवासियों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना पड़ा था.
















