स्किन टोन के हिसाब से सही फाउंडेशन चुनने के आसान टिप्स

फाउंडेशन मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है, क्योंकि यह न सिर्फ त्वचा को फ्लॉलेस लुक देता है बल्कि पूरे मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में भी मदद करता है। लेकिन अक्सर लड़कियां और महिलाएं फाउंडेशन चुनते समय सबसे बड़ी गलती कर बैठती हैं – अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही शेड न चुनना। नतीजा यह होता है कि चेहरा या तो बहुत ज्यादा सफेद दिखने लगता है या फिर डल और नेचुरल लुक से बिलकुल अलग दिखाई देता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप नेचुरल लगे और स्किन पर ग्लो भी बनाए रखे, तो सबसे पहले अपनी स्किन टोन को पहचानना और उसी हिसाब से फाउंडेशन चुनना जरूरी है।

भारत में आमतौर पर महिलाओं की स्किन टोन फेयर, व्हीटिश और डस्की कैटेगरी में आती है। फेयर स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए फाउंडेशन चुनते समय बहुत हल्का शेड लेने की बजाय ऐसा शेड चुनना चाहिए जो उनके नैचुरल स्किन कलर से मिलता-जुलता हो। ज्यादा लाइट शेड से चेहरा आर्टिफिशियल लगेगा और ग्रेइश टोन दिखने लगेगी। वहीं अगर आपकी त्वचा व्हीटिश टोन की है तो आपको हमेशा न्यूट्रल शेड वाले फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए। यह आपके नेचुरल कॉम्प्लेक्शन को बैलेंस करेगा और स्किन को ब्राइट भी दिखाएगा। डस्की स्किन टोन वालों के लिए सबसे अहम टिप यह है कि उन्हें अपनी स्किन से मैच करता हुआ वॉर्म अंडरटोन वाला फाउंडेशन लेना चाहिए। बहुत ज्यादा फेयर शेड चुनने पर चेहरा और ज्यादा डार्क दिख सकता है, इसलिए अपनी त्वचा से एकदम मेल खाता हुआ शेड चुनना ही बेहतर है।

फाउंडेशन खरीदते समय हाथ पर टेस्ट करने की बजाय हमेशा इसे जॉ लाइन या गर्दन पर टेस्ट करना चाहिए। ऐसा करने से आपको आसानी से पता चल जाएगा कि यह शेड आपकी नैचुरल स्किन टोन में ब्लेंड हो रहा है या नहीं। साथ ही फाउंडेशन का टेक्सचर भी ध्यान में रखना जरूरी है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको मैट फिनिश फाउंडेशन लेना चाहिए, जबकि ड्राई स्किन वालों के लिए हाइड्रेटिंग और ड्यूई फिनिश वाले फाउंडेशन बेस्ट रहते हैं। कॉम्बिनेशन स्किन वालों को बैलेंस्ड फॉर्मूला वाले फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए।

एक और जरूरी बात यह है कि फाउंडेशन खरीदते समय दिन की रोशनी में शेड ट्राई करें, क्योंकि कृत्रिम लाइट में शेड अलग दिख सकता है। मौसम का भी ध्यान रखना जरूरी है। गर्मियों में लाइटवेट और स्वेट-प्रूफ फाउंडेशन अच्छा रहता है, जबकि सर्दियों में मॉइश्चराइजिंग फॉर्मूला वाला फाउंडेशन स्किन को डल नहीं दिखने देता।

आजकल मार्केट में बीबी क्रीम, सीसी क्रीम और लिक्विड फाउंडेशन जैसे कई विकल्प मौजूद हैं। अगर आप डेली वियर के लिए हल्का मेकअप पसंद करती हैं तो बीबी या सीसी क्रीम काफी होती है। वहीं पार्टी या फंक्शन के लिए हाई कवरेज वाला फाउंडेशन आपके लुक को परफेक्ट बना देगा।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सही फाउंडेशन वही है जो आपकी स्किन टोन से बिल्कुल मैच करे, आपके अंडरटोन को हाइलाइट करे और आपकी स्किन टाइप के हिसाब से फिनिश दे। इसलिए अगली बार जब भी आप फाउंडेशन खरीदने जाएं, इन बातों का ध्यान जरूर रखें। सही चुनाव न सिर्फ आपके मेकअप को नेचुरल और आकर्षक बनाएगा बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी निखार देगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts