शिक्षा और सांस्कृतिक विकास को मिलेगा नया आयाम

बांदा। शहर में शिक्षा और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। बांदा विकास प्राधिकरण की 72वीं बोर्ड बैठक में संकटमोचन हनुमान मंदिर महोबा रोड स्थित भूखंड पर नागरीय प्रचारणीय पुस्तकालय के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं प्राधिकरण की उपाध्यक्ष महोदया ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि पुस्तकालय का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड-1 के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए अधिशाषी अभियंता को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
डीएम/उपाध्यक्ष महोदया ने निर्देश दिए कि तत्काल आगणन, डीपीआर, ड्राइंग और डिजाइन तैयार कर प्रस्तुत की जाए, ताकि आगे की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि शहर के विद्यार्थियों और युवाओं को अध्ययन हेतु आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
बांदा विकास प्राधिकरण, बांदा के सचिव मदन मोहन वर्मा ने बताया कि 72वीं बोर्ड बैठक का यह निर्णय बांदा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पुस्तकालय का निर्माण उच्च गुणवत्ता और आधुनिक डिजाइन के साथ कराया जाएगा, जिससे शहर वासियों को अध्ययन व शोध कार्य में विशेष सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि नगरीय प्रचारिणी पुस्तकालय का मॉल पीडब्ल्यूडी वाले आर्किटेक्ट से तैयार करा रहा है, ताकि इसका स्वरूप आधुनिक और आकर्षक हो सके। संकटमोचन मंदिर परिसर धार्मिक महत्व का केंद्र होने के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां पुस्तकालय के निर्माण से मंदिर परिसर का महत्व और बढ़ जाएगा तथा शहरवासियों को अध्ययन और ज्ञानार्जन के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध होगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts