पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मुज़फ़्फ़रनगर में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन

भास्कार न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मुज़फ़्फ़रनगर में संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2024 के अंतर्गत “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर गरिमा जैन, प्राचार्य, डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा माँ वीणा वादिनी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।

प्राचार्य बी.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का हरित पादप से स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल के सदस्यों को बैज लगाकर समारोह में सम्मिलित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों ने अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति को समूह नृत्य, समूह गीत, ऑन द स्पॉट पेटिंग, और ऐतिहासिक स्थलों से संबंधित कलाकृतियों के प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस समारोह में मेरठ संकुल के विभिन्न पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालयों के कुल 243 विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में, राजीव महाजन, उप प्राचार्य पीएम श्री के.वि. मुज़फ़्फ़रनगर ने मुख्य अतिथि, अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, और उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts