Search
Close this search box.

महाराष्ट्र : में कैबिनेट विस्तार से पहले एकनाथ शिंदे की MP-MLA के साथ बैठक

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी चुनावों की तैयारियों के बीच को शिवसेना विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. शिवसेना नेताओं की अहम बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बैठक मुंबई में महानगरपालिका चुनावों को लेकर थी. महायुति ने जिस तरह पूरी ताकत से विधानसभा का चुनाव लड़ा उसी तरह निकाय चुनाव भी लड़ेगी.एकनाथ शिंदे ने कहा, “पिछले 2.5 सालों में हमारी महायुति की सरकार ने जो काम किए हैं, उसका पूरा फायदा मुंबई के लोगों को होने वाला है. यह बहुत महत्वपूर्ण बैठक थी. महायुति ने जैसे पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा, वैसे ही हम निकाय चुनाव भी लड़ेंगे, भारी बहुमत से जीतेंगे और लोगों को जैसी मुंबई चाहिए वो बनाकर देंगे.

शिंदे ने और क्या कहा?
उन्होंने कहा, “मुंबई एक अंतरराष्ट्रीय शहर है, जहां पूरी दुनिया से लोग आते हैं, इसलिए यहां पर सभी सुविधाएं होनी चाहिए. जो काम पहले होने चाहिए थे वो नहीं हुए लेकिन हमारे कार्यकाल में कई कामों की शुरुआत हुई है.”वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए शिंदे ने कहा, “पहले सत्ता में रहने वालों ने वह काम नहीं किया जो किया जाना चाहिए था. अविभाजित शिवसेना ने 1997 से 2022 तक लगातार 25 सालों तक देश के सबसे अमीर नगर निकाय बीएमसी को नियंत्रित किया.” 

विधानसभा में मिली बड़ी जीत
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया था. महायुति ने उन चुनावों में 288 में से 235 सीटों पर जीत दर्ज की थी. महायुति के अन्य प्रमुख घटक दलों में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं.

वहीं अगर BMC की बात करें तो फिलहाल इस पर शिवसेना (UBT) का कब्जा है और अगर महायुति उद्धव ठाकरे से इसे छीनने में कामयाब हो जाती है तो उनके सियासी वजूद को बहुत बड़ा झटका लगेगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts