मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण और इगतपुरी स्टेशन के बीच ट्रेन में एक बुजुर्ग शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है. गोमांस रखने के शक में कई लोगों ने एक बुजुर्ग शख्स को खूब पीटा और गालियां दीं. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुजुर्ग का नाम हाजी अशरफ मुनियार है. रेलवे पुलिस कमिश्नर ने मामले में इगतपुरी जीआरपी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
हाजी अशरफ ने कल्याण इलाके से मालेगांव जाने के लिए ट्रेन पकड़ी थी. रास्ते में कुछ यात्रियों को शक हुआ कि उनके समान में गोमांस है. लोगों ने उनके पास मौजूद बड़े से प्लास्टिक के डिब्बे को चेक किया तो उसमें मांस जैसा पदार्थ था. इसको लेकर लोगों ने उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया. इसके बाद ट्रेन में मौजूद कई लोगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की और उन्हें भद्दी गालियां भी दीं.
वीडियो वायरल होने पर पीड़ित को ढूंढा गया
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी ने हाजी अशरफ को खोजा और उन्हें शिकायत देने के लिए संपर्क किया. रेलवे पुलिस का कहना है कि हाजी अशरफ शुरू में शिकायत देने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. लेकिन कमिश्नर के मुताबिक पीड़ित अब शिकायत देने के लिए राजी हो गया है, जिसके बाद मामले में इगतपुरी जीआरपी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
कमिश्नर के मुताबिक घटना कब कि है ये पीड़ित के बयान के बाद पता चल पाएगा. वहीं प्लास्टिक की बोतल में किस जानवर का मांस था, उसकी सच्चाई भी जांच के बाद ही सामने सकेगी.
हरियाणा में बीफ खाने के शक में हत्या
बीफ खाने के शक में हरियाणा में भी कुछ दिनों पहले दो लोगों के साथ मारपीट गई थी. पिटाई इतनी ज्यादा की गई थी कि पश्चिम बंगाल के साबिर मलिक की मौत हो गई और दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. अब हरियाणा पुलिस ने गोरक्षा दल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा घटना में शामिल दो किशोरों को भी पकड़ा गया है.