बाँदा-/ जसपुरा कस्बे के मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बीती रात पंखे में करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जब पड़ोसी महिला रोज की तरह दरवाजे पर गोबर रखने गई और कोई हलचल नहीं दिखी, तब जाकर इस हादसे का खुलासा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतका भार्गव पत्नी स्व. चुनूबाद सिंह कस्बे में अकेली रहती थीं। वे पुलिस विभाग में कार्यरत रहे चुनूबाद सिंह की विधवा थीं, जिनकी करीब 40 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। भार्गव पेंशन के सहारे गुजर-बसर कर रही थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 8-9 बजे तक कुछ बच्चे टीवी देखने उनके घर गए थे। बच्चों के जाने के बाद भार्गव ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद कोई उनकी खोज-खबर नहीं ले पाया। सोमवार को सुबह पड़ोस की एक महिला रोज की तरह गोबर दरवाजा रखने पहुंची। आधे घंटे तक गोबर वैसे का वैसा पड़ा रहा और कई बार आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर महिला ने अन्य पड़ोसियों को सूचना दी और फिर 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीढ़ी के जरिए मकान में झांका तो देखा कि भार्गव फर्श पर गिरी पड़ी थीं और उनका हाथ पंखे के प्लग बोर्ड से चिपका हुआ था। तत्काल बिजली कटवाकर शव को बाहर निकाला गया। जांच में सामने आया कि पंखा चालू स्थिति में था और प्लग बोर्ड में लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि पंखा बंद करने के दौरान महिला को जोरदार झटका लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया करेंट लगने से मौत प्रतीत हो रही है, फिर भी मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया है।मृतका की एकलौती बेटी पुष्पा की शादी शेखपुर गांव में हुई है। मोहल्लेवालों ने बताया कि भार्गव मिलनसार और शांत स्वभाव की महिला थीं। उनके अचानक यूं चले जाने से मोहल्ले में गम का माहौल है।