अलवर। किशन कुंड विकास समिति की ओर से नव वर्ष के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
हिमांशु शर्मा ने कहा, “बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही खुशहाली और तरक्की संभव है। उनकी दुआएं व्यक्ति के लिए वरदान साबित होती हैं।”इस सम्मान समारोह में के जी गुप्ता, कैलाश चंद शर्मा, मोहनलाल शर्मा और भगवान सेन समेत 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को माला, साफा और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई।इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व सैन्य अधिकारी देवेंद्र शर्मा, गौरव अरोड़ा, गोपाल जयसवाल, अतुल नाथ योगी, रोहिताश नरूका, अमित शर्मा, ओम प्रकाश अरोड़ा, अशोक गुप्ता, जगदीश चौहान, सत्यनारायण सोमवंशी, श्याम सुंदर चंदरुल, भास्मिता वशिष्ठ, ओम प्रकाश सोलंकी, दिलीप सोनी, बने सिंह सोनी, नीरज पांडे सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।