दिल्ली में बुजुर्गों को 28 अप्रैल से मिलेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा

दिल्ली के लोगों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। राजधानी में बुजुर्गों को 28 अप्रैल, सोमवार से आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। कार्ड के जरिए विभिन्न गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, किडनी फेलियर, डायबिटीज से जुड़ी जटिलताएं, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, और ऑर्थोपेडिक सर्जरी जैसी सेवाएं भी कवर की जाएंगी। योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर उनके जीवन स्तर में सुधार करना है। कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरल रखी गई है, और लाभार्थी अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर या सरकारी अस्पताल से इसका लाभ ले सकेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts