बबेरू/बांदा। कारपोरेशन के वादा खिलाफी के विरोध में कई बार कहने के बावजूद शक्ति भवन मीटिंग होने के बावजूद पदाधिकारी की निविदा संविदा संगठन की इसके बाद भी साल भर से जो लड़के छटनी में हटा दिए गए है। स्टॉप कम है। बिजली घरों में फीडर ज्यादा है, लाइन की दूरी अधिक है ,जिससे उपभोक्ताओं की समस्या समय से नहीं हल हो पाती, किसान उपभोक्ता नाराज रहते हैं ,तमाम कर्मचारी हटा दिए गए हैं 55 साल में आउट सोर्स विद्युत मजदूरों को हटा दिया गया। कुछ को फिर हटाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उसके विरोध में कॉर्पारेशन ने आदेश किया था ,वह अपना आदेश नहीं मान रहे, इसके स्वरूप में आज विरोध सभा की गई बबेरू बिजली घर में जिसमें मुख्यतः दक्षिणांचल डिस्काम उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार गुप्ता जी श्यामलाल मौर्य जी सतनारायण जी शिवाकांत महाराज जी शारदा चौरसिया मीडिया प्रभारी इमरान खान नवल किशोर मौर्य नवल सविता जी उमेश अमर यादव उदय भान व प्रवीण यादव विनोद यादव सहित उपखंड के तमाम साथी की मौजूदगी में वादा खिलाफी की प्रतियां जलाकर विरोध जताया है। पूरे प्रदेश का आज का प्रोग्राम रहा, निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के आवाहन किया गया है।

















