दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (रेजिस्ट्री VT-IMD) को रास्ते में गंभीर मौसम का सामना करना पड़ा. उड़ान के दौरान, दिल्ली से श्रीनगर के बीच बर्फीली बारिश और ओले गिरे, जिससे विमान में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान पायलट ने एटीसी श्रीनगर को इमरजेंसी सूचना दी और फिर इसके थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.फ्लाइट में कुल 227 यात्री मौजूद थे. खराब मौसम के बावजूद, पायलट और क्रू की सूझबूझ के चलते विमान सुरक्षित रूप से 18.30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. सभी यात्री और एयरकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि, विमान के नोज के हिस्से को नुकसान हुआ है.
इंडिगो एयरलाइन ने इस विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया है, जिससे यह विमान तकनीकी जांच और मरम्मत के लिए बेसप्लेन रहेगा.
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें. इंडिगो ने कहा, “हम सलाह देते हैं कि सभी यात्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की नई स्थिति जांच लें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निर्धारित कर लें, क्योंकि खराब मौसम की वजह से स्थानीय यातायात भी प्रभावित हो सकता है.”