हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से पठानकोट में हड़कंप

पंजाब के पठानकोट जिले में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारतीय वायुसेना के अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर ने आपातकालीन लैंडिंग की। यह घटना नांगलपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हलेड़ गांव में हुई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने खेतों के पास सुरक्षित लैंडिंग की। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और न ही किसी तरह के नुकसान की पुष्टि हुई है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, तकनीकी खामी के चलते यह इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

सूचना मिलते ही एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची और हेलिकॉप्टर की जांच शुरू की। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हेलिकॉप्टर में सवार सभी जवान सुरक्षित है

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts