भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढ़ाना। बिजली के कार्यालय में एक सादा समारोह आयोजित कर बुढ़ाना बिजली विभाग के जेई हेतराम को बिजलीकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह की अध्यक्षता एसडीओ विकास वर्मा द्वारा की गई। यहां पर इस दौरान एसडीओ विकास वर्मा ने बुढ़ाना कस्बे और क्षेत्र के सभी बिजलीकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग की नौकरी में तबादला एवं सेवानिवृत्ति एक निर्धारित प्रक्रिया होती है। यहां से तबादले पर खतौली जा रहे जेई हेतराम अपने मधुर व्यवहार के चलते विगत 07 वर्षों से बुढ़ाना कस्बे में अपनी सेवाएं दे रहे थे। यहां पर इनका कार्यकाल वास्तव में बहुत ही अच्छा रहा। आपके इस लंबे कार्यकाल को लेकर आपको याद किया जाता रहेगा। स्टाफ के साथ साथ उपभोक्ताओं के साथ भी आपका व्यवहार बहुत ही अच्छा रहा। इस दौरान यहां पर सभी ने उनको फूल मालाएं पहनाई और नये जेई मनोज चौधरी का स्वागत किया। यहां पर उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस दौरान बिजलीकर्मियों में जेई विकास चौधरी, जेई अखिलेश कुमार, जेई सुनील कुमार, जेई पवन वर्मा, जेई किशन कुमार, टेक्नीशियन टू कमल सिंह, मीटर रीडर मोनू कुमार, ताहिर अहमद जोशी और लाइनमैन बबलू, कपिल, विजय और सोनू आदि मौजूद रहे।