जिला एकीकरण समिति की बैठक में सौहार्द और समरसता बनाए रखने पर दिया गया जोर

मुजफ्फरनगर के विकास भवन स्थित सभागार में जिला एकीकरण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने की, जबकि संचालन जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने किया।बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन का उद्देश्य समाज में एकता और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना चाहिए। इसके तहत उन्होंने आने वाले त्योहारों — मोहर्रम और कांवड़ यात्रा — को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अवसरों पर सभी समुदायों को एकजुट रहकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि जिले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले।बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा बच्चों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बाल अधिकारों की रक्षा तथा बच्चों के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचना चाहिए। इस उद्देश्य से उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं से संबंधित पंपलेट और हैंडबिल भी वितरित किए ताकि जागरूकता बढ़ाई जा सके।बैठक में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने आपसी समन्वय और सहयोग के साथ जिले में शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। समिति ने यह संकल्प लिया कि कोई भी धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम बिना आपसी सहयोग और प्रशासन के दिशा-निर्देशों के बिना आयोजित नहीं किया जाएगा।इस बैठक के माध्यम से जिले में सामाजिक समरसता, भाईचारा एवं आपसी सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts