मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव हाजी इंतजार अंसारी के कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मेहताब चौहान ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की स्थिति की समीक्षा करना और आगामी पंचायत चुनावों के साथ–साथ 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति को मजबूत करना रहा।बैठक में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक परखा गया। जहां–जहां संगठन में कमजोरी महसूस की गई, वहां जिलाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। मेहताब चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि AIMIM अब केवल प्रतीकात्मक राजनीति नहीं करेगी, बल्कि जमीनी स्तर पर मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी मुजफ्फरनगर जिले की सभी जिला पंचायत सदस्य सीटों पर मजबूती से अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है और कई वार्डों से संभावित प्रत्याशी पहले ही संगठन के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
जिला प्रभारी फुरकान चौधरी ने कहा कि संगठन में किसी भी तरह की कमी या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चुनाव केवल पंचायत स्तर का नहीं है, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव की नींव रखने का अवसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी और एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करें।पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव हाजी इंतजार अंसारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के नाम का अर्थ ही इत्तेहाद यानी एकता है, इसलिए किसी भी प्रकार का आपसी मतभेद या अव्यवस्था स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठित रहने, आपसी तालमेल बनाए रखने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखने का आग्रह किया।इस बैठक में मुजफ्फरनगर जिले की सभी विधानसभा इकाइयों के अध्यक्ष अपनी–अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखकर पश्चिम अध्यक्ष मेहताब चौहान काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने संकेत दिए कि यदि संगठन इसी तरह मजबूत रहा तो AIMIM 2027 के विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर से अपना खाता खोलने में सफल हो सकती है।कार्यक्रम में पश्चिम महासचिव हाजी इंतजार अंसारी, जिलाध्यक्ष इमरान कासमी, पश्चिम सचिव हाजी दीन मोहम्मद अब्बासी, पूर्व जिलाध्यक्ष शाहरुल त्यागी, यूथ जिलाध्यक्ष मौलाना माजिद, मास्टर खालिद, यूथ महासचिव हाफिज जफरयाब, मीरापुर के पूर्व प्रत्याशी अरशद राणा, तस्लीम, सदर विधानसभा अध्यक्ष मास्टर इख्वान, इरफान मंसूरी, नदीम कस्सार, तय्यब अंसारी, बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष रहीम, ताज मोहम्मद, नेत्रपाल बोध सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।















