दिशा समिति की बैठक में विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर

बांदा जिले के सर्किट हाउस सभागार में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल ने की। बैठक में हमीरपुर-महोबा सांसद अजेन्द्र सिंह लोधी, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व बैठक में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता और समन्वय के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नहर पटरी की निष्प्रयोज्य भूमि से अतिक्रमण हटाने, सड़कों की मरम्मत और झाड़ियों की कटाई के कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा।

जल जीवन मिशन के तहत टूटी सड़कों की मरम्मत, जल आपूर्ति की समीक्षा और मरम्मत कार्यों की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गए। सांसद ने मुद्रा लोन और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को शीघ्र ऋण दिलाने की बात कही। बबेरू में जर्जर पोल बदलने और तिन्दवारी, सिंधौली में विद्युत आपूर्ति सुधारने के आदेश भी दिए गए। पीएम आवास योजना में बांदा को प्रदेश में पांचवां स्थान मिलने पर संतोष जताया गया। नगरपालिका क्षेत्र और ब्लॉकों में कूड़े के निस्तारण के लिए ठोस व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई।

लघु सिंचाई विभाग को चेकडैम और तालाब निर्माण समय पर पूर्ण करने व सूची देने के निर्देश दिए गए। चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए बचे गांवों में कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया। एक लाख लीटर के डेयरी प्लांट की स्थापना के लिए भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सिंहपुर मार्ग की मरम्मत, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लक्ष्य पूर्ति, खेत-तालाब योजना, घरौनी निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड और स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत पोलों को ऊंचे स्थानों पर लगाने के निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी ने विकास कार्यों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायकगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts