Search
Close this search box.

पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन करने वालों को वोट करेंगे कर्मचारी

देहरादून।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने पेंशन बहाली को बनाया दबावमोर्चा पदाधिकारी बोले कर्मचारियों में मतदान को लेकर उत्साह राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली को दबाव तेज कर दिया है।मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएस रावत ने कहा कि जो भी दल पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगा, कर्मचारी उन्हीं के पक्ष में मतदान करेंगे। मतदान को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएस रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली निर्णायक मुद्दा बन चुका है। कर्मचारी सालों से सड़कों पर पुरानी पेंशन बहाली को पसीना बहा रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आंदोलन हो चुके हैं। इन्हीं आंदोलनों के कारण देश में कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई। उत्तराखंड में भी पेंशन बहाल होनी चाहिए थी। जो कि नहीं हुई। ये बेहद दुखद है।

कहा कि लाखों कर्मचारियों की पीड़ा को नहीं समझा गया। इसे लेकर देश के एनपीएस कर्मचारियों में भारी रोष है। जब देश में विधायक, सांसद को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। तो कर्मचारियों को क्यों एनपीएस जैसे काले कानून से जोड़ कर रखा जा रहा है। ऐसे में चुनाव में उसी पार्टी को वोट किया जाएगा, जो पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगी। कहा कि चुनावों में कर्मचारियों की भूमिका बेहद अहम रहती है। हार जीत का अंतर पांच से दस प्रतिशत का ही रहता है। कर्मचारियों की संख्या भी पांच से दस प्रतिशत ही रहती है। अपनी इस अहम भूमिका को देखते हुए ही कर्मचारी जोश में हैं।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts