मोंठ: खिरियाघाट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, तीन गिरफ्तार

मोंठ थाना क्षेत्र में खिरियाघाट पुल के पास बेतवा नदी किनारे जंगलों में पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश कपिल कबूतरा पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाश राहुल और अछय को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और लूट का सामान बरामद किया गया।

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के अनुसार, मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा और एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी की अगुवाई में पुलिस एवं स्वाट टीम चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने पर वे जंगलों की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में बदमाशों ने हाल ही में मोंठ और एरच थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts