एटा: तीन दिन में हटा लें अतिक्रमण, पीडब्ल्यूडी ने दी चेतावनी

जलेसर नगर में जाम की समस्या के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने चौराहों पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी। तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है।बुधवार को लोक निर्माण विभाग के उपखंड अधिकारी महेश चंद्र एवं अवर अभियंता अमित कुमार ने नगर के आगरा चौराहा, निधौली चौराहा, इसौली चौराहा सहित प्रमुख मार्गों पर दुकानदारों द्वारा खोखा, ठेला आदि लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी।उन्होंने बताया कि चौराहा पर हो रहे अतिक्रमण से नगर में आने वाले लोगों व इन रास्तों से गुजरने वाले मुसाफिरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है।

इससे निजात दिलाने के लिए विभाग द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोगों को तीन दिवस की चेतावनी दी गई है। स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो विभाग अभियान चलाकर हटाएगा। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उपखंड अधिकारी ने बताया कि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts