Search
Close this search box.

अलवर: गुरु गोविंद सिंह जी के शहीदी दिवस पर संध्या फेरी, कीर्तन और लंगर सेवा का आयोजन

अलवर : गुरु गोविंद सिंह जी के शहीदी दिवस के पावन अवसर पर अलवर में आयोजित इस कार्यक्रम का विवरण बहुत ही प्रेरणादायक है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से संगत को एकजुट होकर श्रद्धा और सेवा का संदेश मिलता है। संध्या फेरी, रहीरास साहिब का पाठ, शब्द कीर्तन, और लंगर सेवा में संगत की भागीदारी यह दर्शाती है कि गुरु के प्रति श्रद्धा और उनकी शिक्षाओं के पालन में समाज कितना समर्पित है।

लक्की वीर, राजू वीर, जीता सिंह, परमजीत सिंह गोगिया, हरमीत सिंह मेहंदी रत्ता, मधुर हर्ष भाटिया सहित सभी भक्तजनों ने इस आयोजन को सफल बनाने में जो योगदान दिया, वह सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और गुरुओं के बलिदान और शिक्षाओं को याद रखने का अवसर मिलता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts