अलवर जिले ‘सबको बीमा अभियान 2047’ का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस के अवसर पर किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक को बीमा योजनाओं से जोड़कर देश को 2047 तक पूर्ण रूप से बीमित बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत अलवर शहर में रैली के रूप में हुई, जो सुबह 9 बजे शहीद स्मारक से आरंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से गुजरते हुए वापस शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) और भारत सरकार के संयुक्त प्रयासों से यह अभियान एक व्यापक बीमा आंदोलन के रूप में पहली बार आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि इस अभियान के तहत सरकारी और निजी संस्थाओं के सहयोग से समाज के हर वर्ग को बीमा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
अलवर जिले में 100 गांवों का चयन किया गया है, जिन्हें 26 जनवरी 2025 तक 100% बीमित करने का लक्ष्य है। वर्तमान में भारत में केवल 25% आबादी बीमित है, जिसे इस अभियान के माध्यम से धीरे-धीरे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।