Search
Close this search box.

आबकारी निरीक्षक द्वारा अवैध मदिरा वालो पर की गई दबिश की कार्यवाही।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। जानसठ आबकारी निरीक्षक द्वारा शुक्रताल के जंगल ओर बिहारगढ़ के जंगल एव बुआपुर जंगल के धारीवाल जंगल ; साथ ही इनसे लगे हुए गावो के घरो में दबिश की कार्यवाही की गयी।

आबकारी आयुक्त के आदेशों एवम जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रताल मेले के दृष्टिगत। आबकारी निरीक्षक जानसठ द्वारा शुक्रताल जंगल, बिहारगढ़ जंगल, बुआपुर जंगल एवं धारीवाल जंगल ; साथ ही इनसे लगे हुए गावो के घरो में,दबिश की कार्यवाही की गयी। सामान्यजन को आबकारी विभाग का नंबर भी दिया गया एवं उनको यह भी निर्देशित किया गया की कोई भी व्यक्ति, समुदाय अवैध मदिरा या किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य की तस्करी एवं उत्पादन से जुड़ा हुआ हो, तो इसकी जानकारी तत्काल आबकारी विभाग के नम्बरो पर प्रेषित करें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts