भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर। कायाकल्प योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा का वाह्य मूल्यांकन किया गया। इस दौरान मुरादाबाद से पहुंची मुरादाबाद डिवीजनल पीएम हुमायरा बिन सलमा व उनकी टीम ने सीएचसी भोपा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ताकि व्यवस्थाओं के आधार पर सीएचसी भोपा को नम्बर दिये जा सके। इस दौरान व्यवस्थाएं अच्छी पायी गयी।
बता दें कि 15 मई 2015 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जिला और राज्य स्तरपर विभिन्न अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा अधिक स्वच्छ और शुद्ध वातावरण की दिशा में दिखाए गये। सकारात्मक प्रयासों की सहराना और मान्यता देने के लिए षुरू किया गया था। इस कायाकल्प का उद्देश्य बेहतर स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबन्धन और स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देना है। कायाकल्प अवार्ड 2024-25 के आंतरिक मूल्याकंन के बाद शुक्रवार को वाह्य मूल्यांकन किया गया। वाह्य मूल्यांकन के लिए डिवीजनल पीएम मुरादाबाद उमायरा बिन सलमा, डिवीजनल कंसलटेंट मुरादाबाद प्रशान्त श्रीवास्तव, डीसीक्यूए हापुड़ डा.गरिमा सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के रखरखाव और सुविधा में सुधार, स्वच्छता एवं स्वच्छता प्रबन्धन, सूखा एवं गीला कचरा प्रबन्धन, संक्रमण प्रबन्धन, स्वास्थ्य देखभाल सहायता सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने के प्रयासों की गहनता से जांच की। बताया जाता है मूल्याकंन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्था बेहतर मिली, अलबत्ता स्टाफ की कमी नजर आयी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अर्जुन सिंह द्वारा बताया कि स्टॉफ की पूर्ति की लिए डिमांड की गयी है, जो शीघ्र पूरी हो जायेगी।मूल्यांकन के दौरान सीएमओ आफिस से एहतेशाम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अर्जुन सिंह, बीपीएम अरविन्द बालियान, बीसीपीएम विजय शर्मा समेत सीएचसी भोपा के चिकित्सक व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।