सोनू हत्याकांड को लेकर अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का आक्रोश, सीबीआई जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग.

मुजफ्फरनगर में भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कार्यालय पर सोनू हत्याकांड को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विरोध मार्च निकालने को लेकर रणनीति बनाना था, लेकिन प्रशासन के निवेदन पर प्रस्तावित मार्च को रद्द करते हुए विरोध स्वरूप बैठक कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोर्चा पदाधिकारियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राप्त किया।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि प्रदेश में अति पिछड़ा वर्ग और दलित समाज पर अत्याचार व शोषण लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरठ में दबंगों द्वारा सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर मार दिया गया, जो इस बात का ज्वलंत उदाहरण है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और आरोपी प्रभावशाली होने के कारण उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।मोहन प्रजापति ने आगे कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, उनकी हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग और दलित समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री अन्य मामलों में बुलडोजर और एनकाउंटर जैसी कार्रवाई करते हैं, अगर वास्तव में सरकार में दम है तो सोनू कश्यप हत्याकांड और दलित बेटी के अपहरण व उसकी माता की हत्या के दोषियों के खिलाफ भी उसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार अति पिछड़ा वर्ग के समर्थन से बनी है, लेकिन आज उसी वर्ग के साथ अन्याय और उत्पीड़न हो रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोर्चा ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें सोनू कश्यप हत्याकांड की सीबीआई जांच, सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराना शामिल है।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, पश्चिम प्रभारी इंद्रमल प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुखपाल कश्यप, जिला प्रभारी विजय पाल, वरिष्ठ नेता रामनिवास प्रजापति एडवोकेट, प्रभारी श्याम सुंदर प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष शादाब कुरैशी, महासचिव रजत प्रजापति सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts