महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के बीच कैबिनेट विस्तार और मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं जारी हैं। खासकर गृह मंत्रालय को लेकर विवाद उठ रहा है। शिंदे गुट ने यह दावा किया था कि अगर उन्हें डिप्टी सीएम पद मिल रहा है,
तो गृह मंत्रालय भी उनके पास होना चाहिए, जैसा कि पिछली सरकार में फडणवीस के पास था। हालांकि, बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है, और फिलहाल इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है.सूत्रों के अनुसार, मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय लेने से पहले महायुति के तीनों दलों के बीच मंथन किया जाएगा.