औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम केबिन की मड़ैया में एक बंद पड़े मकान में पीतांबरपुर गांव निवासी निर्वेश पाल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने मकान के दरवाजे की सांकल से शव लटकता देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल पहुंचा और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक निर्वेश तीन बहनों में इकलौता भाई था, जिससे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है और मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह के अनुसार, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह रहस्य बना हुआ है कि निर्वेश बंद मकान तक कैसे पहुंचा और वहां क्या हुआ। पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।