न्याय की आस से हारे परिवार ने इच्छा मृत्यु मांगी-मचा हड़कंप

बाँदा:- जनपद बाँदा में डीएम ऑफिस में उस वक्त हड़कम्प मच गया ।जब एक पीड़ित परिवार गले मे तख्तियां टांग न्याय और इच्छा मृत्यु मांगने पहुँच गया। पीड़ितों की तख्तियों में लिखा था कि योगी जी न्याय करो, योगी जी इंसाफ करो, या तो इच्छा मृत्यु दे दो, हमारी जमीन गुंडों माफियाओं ने हड़प ली है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी तीन बीघे जमीन गांव के दबंगो ने जप्त कर ली है। तहसील में 10 बार, डीएम के पास 4 बार आकर हम थक चुके हैं, इसलिए अब इच्छा मृत्यु मांगने आये हैं. गले मे तख्तियां देख डीएम ऑफिस मे मौजूद अधिकारी हक्का बक्का रह गए, आनन फानन में डीएम ने SDM को मौके पर भेजकर जांच के आदेश दिए हैं। डीएम का कहना है कि मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
मामला अतर्रा तहसील क्षेत्र के गजपति पुर का है। जहाँ के रहने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के गुंडों और माफियाओं ने हमारी तीन बीघे जमीन और सरकारी जमीन जबरन कब्जा कर हतिया लिया है।हमने अतर्रा तहसील में एसडीएम राहुल द्विवेदी से दस बार शिकायत की, जा जाकर थक हार गए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।ग्राम प्रधान की इतनी पकड़ मजबूत है अतर्रा तहसील के अफसरों से की वो मामले को सुनने को तैयार नही हैं। तहसील के अफसर जाति का भेदभाव कर रहे हैं। आज डीएम से चौथी बार मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा है कि अब नही आना पड़ेगा। हमारी भूमिधरी जमीन है।विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देते हैं। हमारी कोई नही सुनता इसलिए हम जिलाधिकारी के द्वारा योगी जी से इच्छा मृत्यु मांगने आये हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts