सेना शिक्षा कोर स्थापना दिवस पर यशस्वी सैनिक सम्मान समारोह आयोजित,

मुजफ्फरनगर में गौरवशाली देशभक्त कल्याणकारी सैनिक संस्था द्वारा भोपा रोड पर सेना शिक्षा कोर (एईसी) का 105वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों कोयशस्वी सैनिक सम्मानप्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सैनिकों और उनके परिवारों के उत्थान तथा सम्मान के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की माता एवं भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय राजपाल सिंह की पत्नी राजबीरी देवी को भी सम्मानित किया गया। मनीष चौधरी ने बताया कि यह सम्मान उनके लिए भारत रत्न के समान है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता ने 1967 तक सेना में सेवा दी और वीर अब्दुल हमीद के साथ युद्ध में भाग लिया, जिसमें घायल होने पर अब्दुल हमीद ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। कार्यक्रम में मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसे पूर्व सैनिकों के सम्मान को समर्पित बताया गया।राजबीरी देवी ने भावुक होकर कहा कि यह सम्मान उनके पति के बलिदान और संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने देश सेवा और ईमानदारी के लिए अपने जीवन को समर्पित किया था। संस्था के अध्यक्ष सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह ने बताया कि एईसी की स्थापना 1 जून 1921 को हुई थी और यह सैनिकों के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अग्निवीर योजना में भी इसका योगदान उल्लेखनीय है। समारोह में कैप्टन केपी सिंह, कैप्टन प्रदीप वशिष्ठ, ले. हरी लाल कौशिक, एमडब्ल्यूओ यशपाल सिंह, सूबेदार अशोक कुमार समेत कई भूतपूर्व सैनिकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts