बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘आज की रात’ दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर लाखों रील्स बनाई हैं। लेकिन अब यह गाना एक नए विवाद में फंस गया है। दरअसल, 70-80 के दशक के मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर ने ‘स्त्री 2’ फिल्म के इस गाने की कुछ क्लिप्स देखने के बाद तमन्ना भाटिया की बॉडी को लेकर भद्दी टिप्पणी की। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यूजर्स ने उन्हें ‘ठरकी’ और ‘अश्लील आदमी’ जैसे शब्दों से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने कहा कि इस उम्र में अन्नू कपूर को ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता। वहीं तमन्ना के फैंस ने अभिनेत्री का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी महिला पर इस तरह की टिप्पणी करना बेहद गलत और अपमानजनक है।

















