सिरोही।उत्तरप्रदेश के जनहितेषी किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय नेता पुरणसिंह, संगठन के विस्तार को लेकर जोधपुर से सुमेरपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम को सारनेश्वर महादेव के सिरोही पहुंचे। सिरोही पहुंचने पर उनका स्वागत युवा किसान नेता मांगूसिंह बावली ने अपने निवास स्थान पर किया।
मुलाकात के दौरान किसान नेता मांगूसिंह बावली ने अपने मित्रों के साथ गर्मजोशी से राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरणसिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर किसान और मजदूर वर्ग की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। साथ ही सामाजिक मुद्दों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता बलवीरसिंह मानगढ़, भरतपालसिंह बलवस, पृथ्वीसिंह केसुआ, उम्मेदसिंह, सूर्यपालसिंह, प्रतापसिंह, राजेंदरसिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।