अज्ञात हमलावरों ने किसान को मारी गोली

बांदा। अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज से रेफर कर दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर इलाकाई पुलिस पहुंच गई और घटना की जानकारी में जूट गई जानकारी के अनुसार थाना बदौसा क्षेत्र के गरगपुर गांव निवासी किसान राजाभाईया गर्ग पुत्र स्वर्गीय रामसनेही गर्ग उम्र 55 साल पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। घायल किसान अपने निज निवास से बाणा मवेशियों के लिए चारा-भूसा डालने जा रहे थे, तभी यह हमला हुआ।
घायल के साले और पत्रकार आत्माराम त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने तत्काल रामसनेही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अतर्रा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में इमरजेंसी उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बदौसा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जब पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाना इंचार्ज से फोन से घटना की जानकारी करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद मिला।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts