17 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में किसान दिवस, जिला व ब्लॉक स्तर पर सुनी जाएंगी किसानों की समस्याएं

मुजफ्फरनगर में किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान और कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से दिसंबर माह का किसान दिवस आयोजित किया जाएगा। उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में माह दिसंबर 2025 में दिनांक 17 दिसंबर 2025, दिन बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।जनपद स्तर पर किसान दिवस का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया जाएगा। इसके साथ ही विकास खण्ड स्तर पर भी प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में किसान दिवस आयोजित होगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनपद के किसान भाइयों की कृषि से जुड़ी समस्याओं को सुनना और संबंधित विभागों के माध्यम से उनका निराकरण कराना है।

उप कृषि निदेशक के अनुसार किसान दिवस के दौरान किसानों को केवल अपनी समस्याएं रखने का ही अवसर नहीं मिलेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। इसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सहकारिता, बीज, उर्वरक, फसल बीमा, कृषि यंत्र अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्राकृतिक खेती, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई जैसी योजनाओं की जानकारी शामिल रहेगी।किसान दिवस में उपस्थित विभागीय अधिकारी किसानों को योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, मिलने वाले लाभ और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही किसानों की व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को मौके पर ही दर्ज कर उनका समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। जिन समस्याओं का समाधान तत्काल संभव नहीं होगा, उन्हें संबंधित विभाग को प्रेषित कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।उप कृषि निदेशक ने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किसान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। वहीं, विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किसान दिवस में सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों को समय से पहुंचकर भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों से सीधे संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts