मुजफ्फरनगर में 21 मई को मनाया जाएगा किसान दिवस

मुजफ्फरनगर के उप निदेशक कृषि, संतोष कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मई माह का किसान दिवस 21 मई 2025 को दोपहर 12:00 बजे से जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभाकक्ष एवं सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान करना तथा कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी देना है। इस अवसर पर किसानों को कृषि निवेश, अनुदान, उपकरण, लाभार्थी चयन प्रक्रिया एवं संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही किसान-वैज्ञानिक संवाद, जैव ऊर्जा समिति और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के उद्देश्यों पर चर्चा की जाएगी। जनपद में आयोजित की जा रही कृषि प्रदर्शनियों व मेलों की जानकारी भी साझा की जाएगी। उप निदेशक ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे समय से उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें और योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts