शामली। झिंझाना कमालपुर उदपुर के किसानों ने बिजली कटौती से परेशान होकर बिजलीघर में ताला डाल दिया तथा मांगे पूरी न होने तक धरने पर बैठ गए। बिजली घर में तालाबंदी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता को भी किसानों ने अपने बीच बैठा लिया।
करीब दो घंटे चली वार्ता के बाद मांगे पूरी करने के आश्वासन पर बिजली घर का ताला खोला गया।
भीषण गर्मी में बिजली से परेशान कमालपुर, उदपुर और अन्य गांव के किसान इकट्ठा होकर कमालपुर बिजलीघर पर पहुंचे। बिजली कटौती को लेकर किसानों ने बिजलीघर पर तालाबंदी कर दी। तालाबंदी के बाद बिजली कटौती के खिलाफ किसान धरने पर बैठ गए। किसानों की अगुवाई कर रहे किसान मैनपाल ने बताया कि हमारे यहां बिजली सप्लाई बार-बार बाधित होती रहती है। जिससे न तो गर्मी में पंखे आदि चलते हैं और न ही खेतों में पानी की किल्लत को दूर हो रही है।
कमालपुर बिजली घर पर मात्र पांच केवीए के दो ट्रांसफार्मर हैं।
जिन्हें 10 केवीए का किया जाना चाहिए। 132 केवीए सिकंदरपुर झिंझाना पर केरटू और कमलपुर एक ही ब्रेक पर है। जिन्हें अलग-अलग किए जाने की मांग की। बिजली घर के अधिशासी अभियंता संजीव सौरभ ने आला अधिकारियों द्वारा किसानों की मांगों को पूरा कराने के आश्वासन के बाद किसानों ने बिजली घर का ताला खोल दिया तथा चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो फिर से बिजली घर में तालाबंदी कर दी जाएगी। इस दौरान किसानों की अधिकारियों से भी नोकझोंक हुई। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुंदर लाल, मनोज कुमार, सुनील कुमार, कृष्णपाल, सुभाष तथा गुलशन कुमार आदि कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
फाल्ट के कारण कई बार बिजली कटौती होती है। प्रयास है कि कम से कम बिजली कटौती की जाए। प्रयास रहेगा कि लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाए। किसानों को समझा दिया गया है। नरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता ऊर्जा निगम, शामली