शामली, थानाभवन क्षेत्र के अंबाला हाईवे के पास किसानों ने पिछले सात दिनों से ठंड में धरना देकर न्याय की गुहार लगाई थी। किसानों का कहना है कि अंबाला हाईवे निर्माण के कारण उनकी खेती की जमीन दो हिस्सों में बंट गई है, जिससे सिंचाई और आवाजाही में कठिनाई हो रही है। इस समस्या को लेकर हाईवे अथॉरिटी से संपर्क किया गया, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
सातवें दिन उपजिलाधिकारी हामिद हुसैन, क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर, और थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और हाईवे इंचार्ज अंकुर त्यागी को मौके पर बुलाकर चर्चा की। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को तहसील कार्यालय में प्रपत्रों के साथ बुलाकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान धरनास्थल पर लगाए गए तंबू को हटवा दिया गया और किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की गई। किसानों ने आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया।