किसानो ने सांसद नगीना को सौंपा समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन

बांदा।  बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन किसान नेता ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में किसानों की किसान नेता ने मांग की है कि जवाहर नवोदय विद्यालय टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में अध्यनरत छात्रा आस्था अहिरवार की सीबीआई जांच कराई जाए एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में खासकर जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाली तहसीलें जैसे कि पलेरा, जतारा, खरगापुर, बल्देवगढ़, मोहनगढ़, लिधौरा, टीकमगढ़, जिला छतरपुर की समस्त तहसीले, जनपद बांदा की समस्त तहसीलों मे अत्यधिक वर्षा होने के कारण हमारे किसान भाई अपनी फसले जैसे कि उरद, मूंग, सोयाबीन, तिली,धान आदि की फसलो की बोनी नहीं कर पाए हैं। जिसके कारण हमारे बुंदेलखंड क्षेत्र के किसान भाई अपना जीवन यापन करने के लिए पलायन करने के लिए मजबूर है। जल्द से जल्द हमारे किसान भाइयों के खेतों का शासन प्रशासन के द्वारा सर्वे कराकर हमारे सभी किसान भाइयों को उचित मुआवजा दिलाया जाए।सभी वर्गों की जातिगत जनगणना भी कराई जाए। जल्द से जल्द बुंदेलखंड पृथक राज्य बनाया जाए। ज्ञापन देते समय किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन ने कहा कि बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई आपसे मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारे किसान भाइयों की यह मांगे आप अपने माध्यम से संसद सत्र में रखकर पूरी कराने मे अवश्यक रूप से मदद करेंगे। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से नीरज यादव, सुरेश चंद्र पटेल, अमित पटेल, मनमोहन, मुकेश आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts