नरैनी/बांदा। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव की अगवाई में पांच सूत्री मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा है दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि सहकारी समिति व निजी दुकानों में यूरिया खाद नहीं है किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है, लेखपालों द्वारा किसानों की खतौनी अंश निर्धारण, नाम शुद्धिकरण व वरासत समय से नहीं किया जा रहा है किसान लेखपाल के चक्कर लगा रहे हैं, किसानों के निजी ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर फूंक गए हैं विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं जिस कारण किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है, गांव में नालियों की सफाई न किए जाने से संक्रामक रोग फैल रहे हैं जिससे लोग बीमार हो रहे हैं, क्षेत्र के बसराही ,गुड़ाकला, बुलाकी, नौगवा, सहित आदि गांव में बन गाय का आतंक है जिससे किसान परेशान है । भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने प्रशासन से मांग किया है कि किसानों की प्रमुख समस्याओं का समाधान किया जाए। ज्ञापन देने में हरि ओम नारायण, सुशील चौरिहा ,महेंद्र त्रिपाठी,सुनीता, प्रियंका, रिहाना सहित आदि लोग मौजूद रहे।
