Search
Close this search box.

निजी खरीद में गेहूं के भाव गिरने पर किसानों का हंगामा

शाहजहाँपुरः  मंडी की आढ़तों में गेहूं के भाव में बृहस्पतिवार को गिरावट होने और खरीद नहीं होने पर किसान मंडी सचिव कार्यालय के पास एकत्र होकर विरोध करने लगे। इसके बाद मंडी अधिकारियों ने निजी आढ़तों पर लगे किसानों के गेहूं की तौल समर्थन मूल्य पर शुरू कराई।हालांकि, सरकारी क्रय केंद्र सूने पड़े रहे।
मंडी समिति में गेहूं की आवक बृहस्पतिवार को अचानक बढ़ गई। आवक बढ़ने के बाद डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडेय ने मंडी सचिव कार्यालय में फ्लोर मिल मालिकों से गेहूं खरीद को लेकर बातचीत की। इसके बाद भाव में गिरावट आ गई। बुधवार तक आढ़त में गेहूं 2300 से 2400 रुपये क्विंटल में खरीदा जा रहा था। बृहस्पतिवार को गेहूं का भाव 2291 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया।
मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मंडी सचिव कार्यालय परिसर में किसान एकत्र हो गए और विरोध करने लगे। किसानों का कहना था कि वे सुबह से खड़े हैं। उनके गेहूं की खरीद नहीं हो रही। किसानों के विरोध को देखते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पांडेय ने किसानों से बात कर समर्थन मूल्य पर गेहूं की तौल कराई। तीन अप्रैल को पूरे जिले में 55 सौ क्विंटल गेहूं की खरीद की गई थी। चार अप्रैल को भी लगभग छह हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। सभी सेंटर प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि किसान को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। आगे आवक बढ़ने पर खरीद का ग्राफ और बढ़ेगा।

राकेश मोहन पांडेय, डिप्टी आरएमओ, शाहजहांपुर

आरएफसी ने रोजा मंडी में किया क्रय केंद्रों का निरीक्षण
संभागीय खाद्य नियंत्रक बरेली मानिक नंदन ने बृहस्पतिवार को रोजा मंडी में निरीक्षण किया। केंद्रों पर जाकर अभी तक हुई गेहूं खरीद की जानकारी ली। उनके आते ही सभी केंद्र प्रभारी सतर्क हो गए। सभी अपने अपने रजिस्टर आदि सही करने में लग गए। मानिक नंदन ने केंद्रों के लिए खरीदे जा रहे गेहूं को देखा। गेहूं की नमी आदि भी देखी। व्यापारी और किसान से बात की। वहीं, केंद्र प्रभारियों से कहा कि केंद्र पर आने वाले किसानों को यह जरूर बताएं कि केंद्रों पर अपने गेहूं की बिक्री करें। 12 घंटे के अंदर उनके खाते में पैसा पहुंच रहा है। 2295 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसान के खाते में उसकी उपज का पैसा पहुंच जाता है। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पांडेय, मंडी सचिव प्रवीण कुमार अवस्थी, राज प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विक्रम वाजपेयी, राम कैलाश सोनकर, आलोक भट्ट आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts