Search
Close this search box.

गाली देने पर पिता की पीट-पीटकर की हत्या

गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र के हरवंशनगर में गोलू (35) ने पिता लाली (70) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मंगलवार रात दोनों के बीच शराब के नशे में मारपीट हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह लाली कराहते हुए मिले तो पड़ोसियों ने उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में गोलू ने बताया कि पिता ने गाली दी थी जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों सो गए।

पुलिस को आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि गोलू और लाली दोनों किराये के मकान में रहते हैं। दोनों शराब के आदी हैं। गोलू राजमिस्त्री है। आए दिन शराब के नशे में दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। गोलू की मां का दो साल पहले निधन हो गया था, जबकि उसकी पत्नी गोलू की शराब की लत पर रोजाना के झगड़ों से परेशान होकर दो महीने पहले बच्चों को लेकर मायके चली गई। अब दोनों अकेले ही रह रहे थे। बुधवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गोलू ने लाली की बेरहमी से पिटाई कर दी। पड़ोसियों ने रोजाना का झगड़ा होना समझकर नजर अंदाज कर दिया। रातभर वह तड़पते रहे। बृहस्पतिवार सुबह लाली के कराहने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने देखा तो वह घायल अवस्था में मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पिटाई से मौत की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगा।

– नशा उतरने पर पता चला कि वह पुलिस हिरासत में है

पुलिस ने बताया कि गोलू इतने नशे में था कि उसे यह भी नहीं पता चला कि उसके पिता रातभर तड़पते रहे और सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया तब नशा उतरने पर उसे पता चला कि वह पुलिस हिरासत में है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में उसने नशे में झगड़ा होने की बात कबूली है। अब वह नशे में गलती होने की बात कह रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts