बदायूं में एक महिला की चाकू से गला रेतकर उसके पति ने हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. वहीं हत्या के पीछे वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. दंपति किराए के घर में रहते थे. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया है. वहीं सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. वहीं पुलिस ने कहा है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरम मोहल्ले की चार नंबर गली में रहने वाले शिशुपाल के घर में आरोपी पति अमित अपनी पत्नी श्वेता उर्फ शिखा और बच्चे के साथ किराये पर रहता था. अमित शेटरिंग लगाने का काम करता था. दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. वहीं गुस्से में आकर पति ने बुधवार की रात करीब 1 बजे वारदात को अंजाम दिया.
बेटे के सामने मां का रेता गला:पड़ोसियों ने बताया कि रोज की तरह दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ और चीख-पुकार मचने लगी. लेकिन फिर वहां शांत हो गए. सुबह देखा गया तो कमरा खुला था और वहां खून बिखरा हुआ था. पास में ही श्वेता की लाश भी पड़ी थी. वहीं लोगों को धारदार हथियार के हमला किए जाने की आशंका है. पड़ोसियों ने बताया कि जिस कमरे महिला की हत्या की गई उसी कमरे में बच्चा अविरल भी था. उसी के सामने वारदात को अंजाम दिया गया.पांच साल के बेटे अविरल से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस और पड़ोसियों का कहना है कि घटनाक्रम के वक्त अविरल घर में मौजूद था. अविरल के मुताबिक मम्मी-पापा के बीच रात को झगड़ा हुआ था, मैं सो रहा था, फिर मैं उठ गया. मेरे सामने पापा ने मम्मी का गला काट दिया. फिर रातभर मम्मी की लाश कमरें में पड़ी रही. पापा और मैं रात भर वहीं बैठा रहा. सुबह होते ही पापा कहीं चले गए हैं.अपरपुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की हत्या हुई है. फिलहाल परिजनों का इंतजार है. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा. आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गई है.