Search
Close this search box.

दो पक्षों में झगड़ा, पुलिसकर्मी को मारे थप्पड़,

सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला मौज्जमपुरा में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि एक युवक ने पुलिस के साथ ही मारपीट कर डाली। घटना के बाद से पुलिस फोर्स तैनात है।

मामला शुक्रवार देर रात का है।

मनीष पुत्र दीपचंद और सुभाष पुत्र हरी प्रसाद के बीच काफी समय से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार देर रात अचानक दोनों पक्षों के बीच फिर से रुपये को लेकर कहासुनी हो गई। पता लगते ही थाना जनकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के लोगों को समझाया। लेकिन कुछ लोग नहीं माने। मामला बढ़ता गया।पुलिसकर्मी भीड़ की फोटो और वीडियो बनाने लगा। इसका कुछ लोगों ने विरोध किया और उनके बीच कहासुनी भी हुई। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस कर्मी पर हाथ छोड़ दिया। युवक ने पुलिसकर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए। यह देखकर पास खड़े दूसरे पुलिसकर्मी ने युवक के पीछे से कई वार किए।पुलिस वाले वहां से अलग हो गए और थाने में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस फोर्स आ गई। जिस युवक ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की, उसे पकड़कर अपने साथ ले आई। घटना के बाद से पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश कर रही, जो हंगामा कर रहे थे।उधर, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts