मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम निर्वाचक नामावली प्रकाशित,

मुजफ्फरनगर जनपद के समस्त नागरिकों को सूचित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 नवंबर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद, मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के डी-नोवो पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत 02 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक प्राप्त सभी स्वीकृत दावे एवं आपत्तियों को निर्वाचक नामावली के प्रारूप में सम्मिलित कर दिया गया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को कर दिया गया है। यह अंतिम नामावलियां निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद मुजफ्फरनगर के सभी चिन्हित मतदान केंद्रों और संबंधित कार्यालयों पर आम जनता के अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई हैं।

अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावलियां डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी, दीपचंद ग्रेनचैम्बर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न विकास खंड कार्यालयों में रखी गई हैं। इनमें विकास खंड कार्यालय चरथावल, पुरकाजी, बघरा, बुढाना, शाहपुर, खतौली, जानसठ और मोरना शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद कार्यालय खतौली, नगर पंचायत कार्यालय मीरापुर तथा जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर भी निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कराया गया है।

निर्वाचन प्रशासन की ओर से जनसामान्य से अपील की गई है कि वे उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण एवं अवलोकन अवश्य करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका नाम, पता एवं अन्य विवरण सही रूप में दर्ज हैं। यदि किसी मतदाता को किसी प्रकार की त्रुटि प्रतीत होती है तो वह नियमानुसार संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

अधिकारियों का कहना है कि डी-नोवो पुनरीक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और त्रुटिरहित बनाना है, जिससे योग्य मतदाताओं को मतदान का अधिकार सुनिश्चित हो सके। अंतिम नामावली के प्रकाशन के साथ ही विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हो गया है। निर्वाचन प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक लोग नामावलियों का अवलोकन करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts