Search
Close this search box.

खटीमा में प्लास्टिक के गोदाम में धधकी आग

खटीमा। पीलीभीत मार्ग स्थित मुंडेली के पास रविवार को वारसी ट्रेडर्स नामक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। अग्निकांड में गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी।अग्निशन कर्मियों के मुताबिक आग को कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

विकराल रूप से लेने से आग धीरे-धीरे आसपास भी फैलने लगी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया। वाहन मे पानी खत्म हो जाने पर ईस्टर फैक्टरी से फायर टेंडर में चार गाड़ियों से पानी भरा गया। इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सकता है। आग बुझाने वालों में अग्निशन अधिकारी सुभाष जोशी, लक्ष्मी दत्त, रंजना, रेनू, भवान सिंह, अमित नाथ आदि शामिल थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts