तावली में बालियान इंटरप्राइजेज, प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग.

शाहपुर के गांव तावली में लच्छेडा मार्ग पर गांव के ही इंसाफ अली पुत्र अल्ला रक्खा की बालियान इंटरप्राइजेज के नाम से प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री है। जंहा पर प्लास्टिक, रबर के साथ भारी संख्या में कैमिकल के ड्रम थे। मंगलवार को फैक्ट्री बंद थी मालिक इंसाफ व वंहा काम करने वाले अन्य लोग भी नही थे। फैक्ट्री में बिजली कनेक्शन भी नही है आसपास गन्ने के खेत है। फैक्ट्री की चारो और ऊंची चारदीवारी है। शाम लगभग चार बजे संदिग्ध रूप से फेक्ट्री में आग लग गयी। आग लगने के कारण भयंकर धुंआ आसमान में फैल गया। आग की लपटें ऊँचाई तक उठने लगी जिसे देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर शाहपुर थाने से पुलिस बल व दमकल विभाग की बुढाना व मुजफ्फरनगर से दमकल की टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची ग्रामीणों व दमकल विभाग की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग लगने के कारणों का पता नही लग सका। फैक्ट्री मालिक इंसाफ अली ने बताया कि आग लगने के मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts